दिल्ली सिविल डिफेंस में कार्य करने वाली राबिया सैफी के साथ सामुहिक बलात्कार एवं चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या का मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।
तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता एवं सोशल एक्टिविस्ट लगातार पिढ़ित परिवार के संपर्क में बने हुए हैं तथा परिवार का दुख बाटने की कोशिश कर रहें हैं।
राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के एक प्रतिनिधिमंडल ने राबिया सैफी के परिवार से मुलाकात की तथा इंसाफ की लड़ाई में उनके साथ रहने का यकीन दिलाया।
राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के प्रीतिनिधिमंडल में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ के सचिव हुजैफा आमिर एवं दिल्ली अध्यक्ष सैयद मोहम्मद नुरुल्लाह मौजूद रहें।
राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के अनुसार “दिल्ली पुलिस के अधीन कार्यत राबिया सैफ़ी जिनकी पिछले दिनों बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। उनके परिवार से आज राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष एस.नुरुल्लाह ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव हुजैफा आमिर के साथ मुलाकात की और इंसाफ की इस लड़ाई में उनके साथ रहने का यकीन दिलाया।
दिल्ली पुलिस के अधीन कार्यत राबिया सैफ़ी जिनकी पिछले दिनों बड़ी बेरहमी से ह'त्या कर दी गयी थी
उनके परिवार से आज @RUConline के प्रदेश अध्यक्ष एस.नुरुल्लाह ने AMUSU सचिव @Huzaifa_Aamir के साथ मुलाकात की और इंसाफ की इस लड़ाई में उनके साथ रहने का यकीन दिलाया।#JusticeForRabiya pic.twitter.com/QgzEHZWo9g
— Rashtriya Ulama Council (RUC) (@RUConline) September 15, 2021
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव हुजैफा आमिर का कहना हैं कि “दिल्ली पुलिस की सिविल डिफेंस में काम करने वाली राबिया सैफ़ी मरहूमा जिनकी पिछले दिनों बड़ी बेरहमी से ह’त्या कर दी गयी थी। उनके परिवार से आज मुलाकात की और इंसाफ की इस लड़ाई में उनके साथ रहने का यकीन दिलाया साथ में राष्ट्रीय उलमा काउंसिल दिल्ली अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद नूरूल्लाह भी मौजूद रहे।
दिल्ली पुलिस की सिविल डिफेंस में काम करने वाली राबिया सैफ़ी मरहूमा जिनकी पिछले दिनों बड़ी बेरहमी से ह'त्या कर दी गयी थी
उनके परिवार से आज मुलाकात की और इंसाफ की इस लड़ाई में उनके साथ रहने का यकीन दिलाया साथ में @RUConline दिल्ली अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद नूरूल्लाह साहब भी मौजूद रहे pic.twitter.com/AV2hjyPpIB
— Huzaifa Aamir Rashadi (@HuzaifaRashadi) September 15, 2021
आपको बता दें कि कि पिछले दिनों राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस को एक ज्ञापन दिया था तथा ये मांग की थी कि राबिया सैफ़ी की हत्या के मामले में CBI जांच कराई जाए।