Journo Mirror
भारत

होली पर बदसलूकी की शिकार जापानी लड़की ने छोड़ा भारत, स्वाति मालीवाल ने कहा- चाहे कुछ भी हो जाए किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ूंगी

होली की आड़ में महिलाओं के साथ बदसलूकी करने की रोज नई मई वीडियो सामने आ रहीं हैं, जिसके कारण वैश्विक पटल पर भारत की आलोचना हो रहीं हैं।

मुस्लिम महिलाओं को पानी के गुब्बारे मारने से लेकर विदेशी महिलाओं के जबरन रंग लगाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

राजधानी दिल्ली में जबरन जापानी महिला को बुरी तरह रंग लगाने एवं बदसलूकी करने के वीडियो ने पूरे देश को शर्मशार कर दिया है, वीडियो में देखा जा सकता हैं कि महिला किस तरह भीड़ में अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही थीं।

घटना दिल्ली के पहाड़गंज इलाके की हैं, होली के दिन किसी काम से बाहर निकली जापानी लड़की को कुछ युवाओं ने पकड़कर जबरन रंग लगाया तथा उसके सर पर अंडा भी फोड़ा जिसके बाद लड़की किसी तरह उन लोगों से बचने की कोशिश करने लगी।

इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन लड़कों को पकड़ लिया हैं, सभी के खिलाफ डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही हैं।

पीड़िता फिलहाल भारत छोड़ चुकी हैं, इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल का कहना हैं कि, जितनी बार ये वीडियो देख रही हूँ, उतनी बार खून खौल रहा है. चाहे कुछ हो जाए इनमें से किसी को नहीं छोड़ूँगी, हम सुनिश्चित करेंगे इनमें से एक एक लफ़ंगा सलाख़ों के पीछे पहुँचेगा।

Related posts

Leave a Comment