Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल को किया सील, छात्र बोले- हमारी परीक्षाएं हैं हम कहा रहेंगे?

इलाहबाद में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल को सील कर दिया जिसके कारण छात्रों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

खबरों के मुताबिक, मुस्लिम हॉस्टल से हत्या के आरोपी सदाक़त ख़ान को गिरफ़्तार किया हैं इसलिए इस हॉस्टल को ईद तक के लिए सील कर दिया गया हैं।

हॉस्टल को डीएम के आदेशा पर सील किया गया हैं, इस दौरान एसडीएम, पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद थे।

हॉस्टल सील होने के बाद हॉस्टल के अधीक्षक डॉक्टर इरफ़ान अहमद ने छात्रों को नोटिस के ज़रिए सूचना दी हैं कि, 5 मार्च 2023 को हॉस्टल प्राधिकरण की बैठक में फ़ैसला हुआ है कि वर्तमान हालात को देखते हुए 6 मार्च 2023 से ईद तक हॉस्टल बंद रहेगा. हॉस्टल न खाली करने वाले छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस हॉस्टल में 106 कमरे हैं जिनमें 194 छात्र रहते हैं, जिनमें से 27 बच्चें ऐसे हैं जो किसी कारण से फ़ीस जमा नहीं कर रहे हैं।

बीबीसी से बात करते हुए डॉक्टर इरफ़ान अहमद का कहना है कि, जितने भी छात्र समय पर फ़ीस भरते हैं उनके कमरों से उनका सामान निकाल कर उन्हें दिया जाए और उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाए।

छात्रों का कहना हैं कि, उन्होंने हॉस्टल में पूरे साल की फ़ीस जमा की हैं, उनकी परीक्षाएं होने वाली हैं जिसकी तैयारी करने में उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है. कई छात्रों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं, उनकी सभी किताबे एवं लैपटॉप कमरे में बंद हैं जिस कारण इनको काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं।

इस मामले पर छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) का कहना है कि, मुस्लिम हॉस्टल को सील करके वहां रहने वाले छात्रों के बीच भय पैदा किया जा रहा है, पुलिस छात्रों को परेशान करना बंद करे।

Related posts

Leave a Comment