Journo Mirror
भारत

जामिया रेजिडेंशियल एकेडमी द्वारा UPSC की फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 25 मई तक कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल्स

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी में तैयारी करने के इच्छुक छात्रों के लिए ऑनलाइन आवदेन शुरू हो चुके हैं।

जामिया की यह विशेष सुविधा अल्पसंख्यक वर्ग, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है. रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के जरिए यूपीएसी, आईएएस, आईपीएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए मुफ्त में तैयारी कराई जाती है।

सिविल सर्विसेज 2023-24 के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार मुफ्त कोचिंग की सुविधा पाने के लिए 25 मई 2023 तक फार्म भर सकते हैं।

इस कोचिंग सुविधा के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली हो. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट www.jmicoe.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

ये आवेदन सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से ही मान्य होंगे, इच्छुक उम्मीदवार 25 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं तथा 27 से 29 मई 2023 के बीच फॉर्म एडिट कर सकते हैं।

उम्मीदवारों का चयन एंट्रेंस एग्जाम के ज़रिए होगा. एग्जाम पास होने के बाद ही उम्मीदवारों को यूपीएससी की फ्री कोचिंग और जेएमआई की रेजिडेंशियल एकेडमी में रहने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Related posts

Leave a Comment