मुंबई के समंदर पर क्रूज में चल रहीं पार्टी में NCB ने छापेमारी करके अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया हैं।
एनसीबी का आरोप हैं कि इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हो रहा था. तथा क्रूज से एनएसबी ने ड्रग्स भी बरामद की हैं।
एनसीबी के आरोपों को लेकर NCP नेता एवं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा हैं कि “यह पूरा फर्जीवाड़ा हैं तथा एनसीबी के रैड में बीजेपी नेता मौजुद थे।”
नवाब मलिक के अनुसार “आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है. पिछले एक महीने से क्राइम रिपोर्टर्स के बीच यह खबर फैलाई जा रही थी कि अगला निशाना अभिनेता शाहरुख खान हैं।
नवाब मलिक ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा हैं कि 2 अक्टूबर को एक लक्जरी जहाज कार्डेलिया क्रूज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के छापे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘उपाध्यक्ष’ सहित दो निजी व्यक्ति शामिल थे।
नवाब मलिक ने ट्वीटर पर एक विडियो शेयर करते हुए लिखा हैं कि “जिस रात क्रूज जहाज पर छापा मारा गया था. उसी रात बीजेपी नेता किरण पी गोसावी और मनीष भानुशाली को एनसीबी कार्यालय में प्रवेश करते हुए देखा गया था।
Here’s the video of Kiran P Gosavi and Manish Bhanushali entering the NCB office the same night the cruise ship was raided. pic.twitter.com/25yl9YsrSJ
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 6, 2021
नवाब मलिक ने एक अन्य वीडियो भी शेयर की हैं. जिसमे किरण पी गोसावी और मनीष भानुशाली का एनसीबी कार्यालय से बाहर निकलते हुए दिख रहें हैं।
Another video footage of Kiran P Gosavi and Manish Bhanushali leaving the NCB office. pic.twitter.com/9VxnSNgTxK
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 6, 2021
नवाब मलिक का कहना हैं कि “यह पूरा फर्ज़ीवाड़ा है. एक ग्राम ड्रग्स भी जहाज़ से बरामद नहीं हुई हैं और ना ही ट्रमिनल पर किसी व्यक्ति के पास से ड्रग्स बरामद हुईं हैं। जिस जगह पर छापा मारा जाता हैं वहां पंचनामा किया जाता है लेकिन वहां कोई पंचनामा नहीं हुआ. यह NCB की तरफ़ से किया गया फर्ज़ीवाड़ा हैं।”