NSUI देशभर में जलाएगी NCERT का सिलेबस, यह भाजपा और आरएसएस का नफ़रती मॉड्यूल है
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने एनसीईआरटी द्वारा जारी नए मॉड्यूल को “नफ़रती और इतिहास के साथ खुला खिलवाड़” करार देते हुए उसके विरोध का बिगुल फूंक दिया है।
संगठन ने घोषणा की है कि 18 अगस्त, सोमवार को देशभर में इस मॉड्यूल की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा।
एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि नया मॉड्यूल महात्मा गांधी, पंडित नेहरू और सरदार पटेल जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों पर झूठा दोष मढ़कर छात्रों को गुमराह करने का प्रयास है।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “विभाजन की सोच सबसे पहले 1938 में हिंदू महासभा और मुस्लिम लीग ने दी थी। जब देश आज़ादी की लड़ाई लड़ रहा था, तब ये ताक़तें अंग्रेज़ों की सेवा में लगी थीं। आज वही लोग बच्चों के दिमाग़ में नफ़रत का ज़हर घोलना चाहते हैं।”
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, “भारत का इतिहास झूठ और नफ़रत से नहीं लिखा जाएगा। जो लोग आज़ादी के समय अंग्रेज़ों के साथ खड़े थे, वही आज गांधीजी, नेहरूजी और सरदार पटेलजी पर झूठा दोष मढ़ रहे हैं।
देश के मासूम बच्चों को आरएसएस और भाजपा के झूठे इतिहास का शिकार नहीं बनने देंगे। एनएसयूआई इस साज़िश के ख़िलाफ़ पूरे देश में मॉड्यूल जलाकर विरोध करेगी।”
एनएसयूआई ने साफ किया है कि यह संघर्ष “सत्य और स्वतंत्रता आंदोलन की असली विरासत को बचाने की लड़ाई” है।