Journo Mirror
भारत

उड़ीसा: ईद के मौके पर कट्टरपंथियों ने किया मुसलमानों के घरों पर हमला, प्रशासन ने बालासोर में लगाया कर्फ्यू

ईद उल अजहा के मौके पर उड़ीसा के तटीय शहर बालासोर में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने से इलाक़े में तनाव का माहौल है तथा प्रशासन ने ज़िले में इंटरनेट सेवा बंद करके कर्फ्यू लगा दिया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बालासोर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा तब शुरू हुईं जब कुछ स्थानीय लोगों ने सोमवार की दोपहर को सूफी संत की मजार भुजखिया पीर के पास बने नाले के पानी को लाल होते देखा।

यह खबर फैलने के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया और चांदीपुर-बालासोर मुख्य मार्ग पर यातायात रोक दिया, जिसका अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने विरोध किया।

सोशल एक्टिविस्ट सबा खान के मुताबिक़, नालियों का पानी लाल होता देख कर हिंदू समुदाय के लोगों ने पशु वध के संदेह में मुस्लिम परिवारों के घरों पर हमला कर दिया। पत्थरबाजी की गई, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 15 लोग घायल हो गए।

इसके बाद रात को स्थिति और बिगड़ गई, जब मुस्लिम समुदायों के घरों पर पत्थर, रॉड, डंडे और कांच की बोतलें लेकर लोगों ने हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए खाली फायरिंग का सहारा लिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आम तौर पर एक समुदाय के धार्मिक समारोह के दौरान जानवरों की बलि दी जाती है और यह काफी संभावना है कि बकरी या भेड़ को मारकर उसका खून नाले में बहा दिया गया हो। यह पता लगाना मुश्किल होगा कि गाय की बलि दी गई थी या नहीं, जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है. नाले के पानी को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

आपको बता दें कि ओडिशा के विभिन्न इलाकों से छोटी-मोटी झड़पों की कम से कम चार घटनाएं सामने आईं, लेकिन स्थिति केवल बालासोर में ही बिगड़ी।

स्थिति को देखते हुए ओडिशा सरकार ने गुरुवार को इंटरनेट सेवाओं को 22 जून की सुबह 10 बजे से शुक्रवार मध्यरात्रि तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया और इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया है. इसके अलावा कस्बे के सभी शैक्षणिक संस्थान भी 21 जून तक बंद रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment