कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में नाकामयाब रहने वाली मोदी सरकार पर अब चौतरफा हमले होने लगें है। विपक्ष मोदी सरकार से लचर स्वास्थय वयवस्था को लेकर जवाबदेही मांग रहा है।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमिन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। स्वास्थय वयवस्था की कमी के कारण हो रही मौतों के लिए ओवैसी ने प्रधानमंत्री को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
ओवैसी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहाँ कि “आज नरेन्द्र मोदी की सरकार ने भारत को शमशान और कब्रिस्तान में बदल दिया है”।
Aaj @narendramodi ki hukumat Bharat ko Shamshaan aur Qabristan me tabdeel kardiya hai. – Barrister @asadowaisi pic.twitter.com/G9AiDosZJj
— AIMIM (@aimim_national) May 7, 2021
असदुद्दीन ओवैसी ने यह बात ऐसे वक्त में कही है जब देश के शमशान घाट और कब्रिस्तान में शवों के लिए जगह कम पड़ती जा रही है। सोशल मीडिया के जरिए रोज़ नई-नई तस्वीरें सामने आ रही है।
शमशान घाटो में शवों को अंतिम संस्कार करने के लिए 3-4 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। जहां देखों वहां सिर्फ चीख पुकार ही सुनाई देती है।