Journo Mirror
भारत

BBC की डॉक्यूमेंट्री दिखाने की योजना बनाने पर पुलिस ने जामिया के 4 छात्रों को हिरासत में लिया

भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में एक डॉक्यूमेंट्री ने सत्ताधारी पार्टी एवं उसके नेताओं की नींद खराब कर दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ हैं।

जेएनयू के बाद अब जामिया में भी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा मचा हुआ हैं, आज शाम जामिया मिल्लिया इस्लामिया में गुजरात दंगों पर बनीं बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होनी थीं उससे पहले जामिया कैंपस के बाहर पुलिस ,पैरा मिलिट्री फोर्स का पहरा लगा दिया गया है।

कैंपस को अभेद्य किला बना दिया गया तथा डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन करने के आरोप में चार छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है।

आपको बता दें कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा था कि, शाम 6 बजे जामिया विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारित बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होगी।

वहीं प्रशासन के अनुसार, स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं मांगी गई थी और हम इसकी अनुमति भी नहीं देंगे. जामिया के एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा, यदि छात्र डॉक्युमेट्री से संबंधित कुछ भी गतिविधि करने के लिए बाहर जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में मंगलवार को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई थी, स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी, इसके बाद मंगलवार की रात में छात्रों ने वसंत कुंज पुलिस स्टेशन तक पथराव की घटना के विरोध में मार्च निकाला।

पुलिस से मामले की जांच करने का आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया, जेएनयू छात्रसंघ कि प्रेसिडेंट आयशी घोष ने बीबीसी की स्क्रीनिंग के दौरान हुए पथराव को लेकर ABVP के छात्रों पर आरोप लगाया है।

(यह स्टोरी इकरार अहमद अंसारी द्वारा लिखी गई हैं लेखक ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जियोग्राफी में स्नातक किया है तथा स्वतंत्र पत्रकार भी हैं)

Related posts

Leave a Comment