रोहतक में फ़िलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन पर हमला, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, हमलावरों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
फ़िलिस्तीन और Global Sumud Flotilla के समर्थन में आयोजित शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान हरियाणा के रोहतक में कट्टरपंथियों द्वारा हमला किए जाने और पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई है।
यह प्रदर्शन देशभर में चल रहे फ़िलिस्तीन एकजुटता अभियान का हिस्सा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एकजुट भारतीय जन (IPSP) के कार्यकर्ता और छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, तभी कुछ संगठन से जुड़े गुंडों ने प्रदर्शन में बाधा डालनी शुरू कर दी। जब प्रदर्शनकारियों ने इसका विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया गया।
हमले के बाद, पुलिस ने हमलावरों के बजाय IPSP के सदस्यों को ही हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए साथियों को सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन, रोहतक ले जाया गया है।
IPSP ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताते हुए कहा कि यह घटना न केवल शांतिपूर्ण विरोध के दमन का उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाती है कि प्रशासन किस तरह पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है।
संगठन की ओर से नागरिकों से यह अपील की गई है कि वे पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक ज़िम्मेदारों से संपर्क कर दबाव बनाएँ ताकि हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को तत्काल रिहा किया जाए।
IPSP ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि,
“हमारे साथी निहत्थे और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। उन पर हमला कर उन्हें हिरासत में लेना लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है। हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि इस अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएँ।”