देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ स्वास्थय वयवस्था की नाकामिया भी खुलकर सामने आ रही है। प्रतिदिन स्वास्थय वयवस्था की कमी के कारण हज़ारों लोग दम तोड़ रहे है।
अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी जगजाहिर हो चुकी है एम्बुलेंस न मिलने के कारण मरीजों को बैटरी रिक्सा या ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है।
एक तरफ देशभर में एम्बुलेंस की कमी है तो दूसरी तरफ भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के घर पर दर्जनो एम्बुलेंस खड़ी-खड़ी सड़ रही है।
भाजपा सांसद के घर दर्जनो एम्बुलेंस मिलने पर उन्होंने कहां हमारे पास एम्बुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नही है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं सोशल एक्टीविस्ट रतन लाल ने एम्बुलेंस के मुद्दे पर मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए कहाँ कि “बंगाल में रिक्सा ठेल सकते हो लेकिन बिहार में एम्बुलेंस नही चला सकते,क्या आप चुनाव का इंतजार कर रहे है?”
बंगाल में रिक्शा ठेल सकते हो, बिहार में ambulance नहीं चला सकते? चुनाव का इन्तेज़ार है?
driver यहाँ है 👇 pic.twitter.com/Y1RImNqZEX— Dr. Ratan Lal (@ratanlal72) May 9, 2021
प्रोफेसर रतन लाल ने मनोज तिवारी की रिक्सा खींचते हुए तस्वीर ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि “ड्राइवर यहाँ है।”