Journo Mirror
India

राजस्थान: BJP द्वारा मामूली अंतर से जीती गई सीट पर मुस्लिम वोट हटाने के दबाव का आरोप, बीएलओ ने दी आत्महत्या की धमकी

राजस्थान के जयपुर स्थित हवा महल विधानसभा क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ने आरोप लगाया है कि उन पर मतदाता सूची से बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाताओं के नाम हटाने का दबाव बनाया जा रहा है।

मानसिक तनाव से टूट चुके बीएलओ ने चेतावनी दी है कि यह दबाव उन्हें आत्महत्या के कगार तक ले गया है। सरकारी स्कूल शिक्षक और बीएलओ कीर्ति कुमार का कहना है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद प्रकाशित मतदाता सूची से उनके बूथ के लगभग 40 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आपत्तियां डाली गई हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि ये आपत्तियां विशेष रूप से मुस्लिम मतदाताओं को निशाना बनाकर की गई हैं, जबकि सभी मतदाताओं का सत्यापन पहले ही पूरा किया जा चुका है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कीर्ति कुमार को फोन पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह कलेक्टर कार्यालय जाकर आत्महत्या कर लेंगे। इसी बातचीत में वह भाजपा पार्षद सुरेश सैनी से यह भी कहते हैं कि अगर पूरी बस्ती के वोट हटा दिए जाएं तो इससे “महाराज” को चुनाव जीतने में मदद मिलेगी। “महाराज” से उनका इशारा भाजपा विधायक बलमुकुंद आचार्य की ओर था, जिन्होंने 2023 का विधानसभा चुनाव हवा महल सीट से मात्र 974 वोटों के अंतर से जीता था।

न्यूजलॉन्ड्री से बातचीत में कीर्ति कुमार ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया ने उनके शिक्षण कार्य को गंभीर रूप से प्रभावित किया है और अब उनसे केवल दो दिनों में 470 आपत्तियों का निस्तारण करने को कहा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस काम में कम से कम 78 घंटे लगेंगे और दोबारा ज़मीनी सत्यापन करना होगा, जो अव्यावहारिक और अमानवीय है।

इस मामले ने चुनाव कर्मचारियों पर कथित राजनीतिक दबाव, मुस्लिम मतदाताओं को निशाना बनाए जाने और राजस्थान में मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया की मानवीय लागत को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related posts

Leave a Comment