Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने थामा ममता बनर्जी का हाथ, बोले- शांति और प्रेम ममता बनर्जी के नेतृत्व में ही संभव हैं

बंगाल में खेला करके उत्तर प्रदेश का रुख करने वाली ममता बनर्जी ने कांग्रेस के किले में बड़ी सेंध लगाई हैं. ममता बनर्जी ने कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी एवं उनके पिता राजेश पति त्रिपाठी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमुल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली हैं।

इस मौके पर ममता बनर्जी के साथ-साथ लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहें।

इस बात की घोषणा ललितेश पति त्रिपाठी ने अपनें आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से करते हुए कहा है कि “जो शांति और प्रेम की विचारधारा हमें विरासत में मिली है, जो समभाव के संस्कार हमें दिए गए हैं, उनसे बिना समझौता किए जनसेवा में स्वयं को समर्पित कर समाज की प्रगतिशीलता सुनिश्चित करना वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व में ही संभव है. खेला होबे।

तृणमूल कांग्रेस ने भी दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए कहा है कि “आज उत्तर प्रदेश के प्रख्यात नेता श्री राजेशपति त्रिपाठी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष के ललितेशपति त्रिपाठी ने ममता बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल परिवार में शामिल हुए. ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी दोनों नेताओं का हार्दिक स्वागत करते हैं।

आपको बता दें कि त्रिपाठी परिवार पिछली पांच पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़ा हुआ था. लेकिन लगातार पार्टी में अनदेखी के कारण पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हुआ।

Related posts

Leave a Comment