राजस्थान से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, हिंदुत्ववादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर दो मुस्लिम युवकों को ज़िंदा जलाने का आरोप लगा हैं।
भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले जुनैद और नासिर बीते बुधवार को सुबह करीब 5 बजे अपनी बोलेरो कार में काम से बाहर गए हुए थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे.
घर नहीं लौटने पर परेशान परिजनों ने इसकी सूचना गोपालगढ़ थाने को दी तथा गुमशुदगी और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई, हालांकि पुलिस पर भी एफआईआर दर्ज़ नहीं करने का आरोप हैं।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, बुधवार सुबह 6 बजे दो युवक एक बोलेरो में गोपालगढ़ थाना के पीरूका गांव के जंगल से जा रहे थे, जिन्हें 8-10 लोगों ने बुरी तरह मारा और घायल हालत में उन्हीं की बोलेरो में किडनैप करके ले गए।
इस घटना के बारे में पत्रकार मीर फैसल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, दो दिन पहले राजस्थान के घाटमिका से दो मुस्लिम पुरुषों जुनैद और नासिर का गौहत्या के बहाने बजरंग दल के सदस्यों द्वारा कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था, स्थानीय लोगों ने पहाड़ी और गोपालगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गयी, अब दोनों युवकों के जले हुए शव मिले हैं।
परिजनों के मुताबिक मोनू मानेसर (बजरंग दल हरियाणा के सदस्य) ने उनकी हत्या कर शव को गाड़ी में ही आग के हवाले कर दिया. गोपालगढ़ थाने में मोनू मानेशर, लोकेश, रिंकू सैनी, श्रीकांत आदि के खिलाफ अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।