Journo Mirror
भारत

खुलासा: पाकिस्तान की जीत पर किशनगंज में पठाखे फोड़ते का दावा निकला झूठा, मुस्लिम मुहल्ले में पटाखे पाकिस्तान की जीत के नहीं बल्कि “शादी” के फूट रहें थे

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए T-20 वर्ल्ड कप के बाद लगातार भारतीय मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा हैं. तथा मुसलमानों के बारे में गलत अफ़वाह फैलाई जा रहीं हैं।

एक फेसबुक पेज से T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर मुसलमानों को बदनाम करने के लिए पोस्ट डाली गई कि “पाकिस्तान की जीत के बाद किशनगंज में गूंज रहीं हैं आतिशबाजी”।

इस फेसबुक पोस्ट के बाद पूरे देश में बवाल मच गया. तथा मुसलमानों को गद्दार और पाकिस्तानी कह कर पुकारा जाने लगा।

इस फेसबुक पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए बिहार AIMIM के नेता एवं किशनगंज से विधायक अख्तरूल इमान ने फेसबुक पोस्ट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि “कुछ असामाजिक तत्व द्वारा क्रिकेट मैच के बहाने समाजिक सोहार्द को बिगाड़ने की नापाक कोशिश की जा रही है. ज़िला प्रशासन ऐसे लोगों और ऐसे फेसबुक पेज को चिन्हित कर करवाई करें।

इस मामले को किशनगंज पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच की जिसमें पाया कि “पटाखे पाकिस्तान की जीत के लिए नहीं बल्कि वहा शादी हो रहीं थीं. इसलिए फूट रहें थे।

पत्रकार उमेश के राय के अनुसार “कल पाकिस्तान की टीम की जीत के बाद एक राइट विंग फेसबुक पेज से पोस्ट किया गया कि पाक की जीत पर किशनगंज के मुस्लिम मोहल्ले में पटाखे फूटे. पुलिस ने जांच में पाया कि उस मुस्लिम मोहल्ले में शादी थी. उसी की आतिशबाजी हो रही थी. भारत के दूसरे इलाकों में भी यही हुआ था।”

इस मामले में पुलिस ने जाँच कर अफ़वाह फैलाने वालों से 25-25 हज़ार का बॉंड भरवाया. तथा लिखित में माफ़ीनामा भी लिखवाया है और आगे के लिए चेतावनी भी दी।

Related posts

Leave a Comment