वैसे तो राहुल गांधी अक्सर RSS पर तीखी टिप्पणी करते हैं। सार्वजनिक मंचों से राहुल गांधी ने आरएसएस को देश तोड़ने वाला संगठन बताया है। अपनी रैलियों में भी राहुल गांधी आरएसएस पर ये आरोप लगाते हैं कि आरएसएस देश को बांटने की बात करती है। हिन्दू और मुस्लिम को लड़ाने का कार्य करती है।
इस बार राहुल गांधी ने आरएसएस को महिला विरोधी बताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि
“मेरा मानना है कि RSS व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएँ होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो RSS में नहीं है।
अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूँगा!”
राहुल गांधी ने आरएसएस और उससे जुड़े हुए संगठनों को न सिर्फ महिला विरोधी बल्कि बुज़ुर्ग विरोधी भी कहा है।
अब देखना ये होगा कि राहुल गांधी के इस बयान पर आरएसएस की क्या प्रतिक्रिया आती है।