Journo Mirror
भारत

सतारा हिंसा: आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर भड़की हिंसा, दंगाइयों ने मस्जिद और घरों में लगाई आग, मुस्लिम युवक की मौत

महाराष्ट्र इन दिनों नफ़रत की आग में झुलस रहा हैं आए दिन हिंसा से जुड़ी खबरें आ रहीं हैं, सतारा ज़िले में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर भड़की हिंसा में एक युवक की मौत हो गईं।

पुसेसांवली गांव में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर दो समुदायों के बीच हुए विवाद में बीते रविवार सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी जिसमें 30 साल के युवक नूरुल हसन लियाकत सिकलगर की मौत हुई है।

मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. उसकी मां जैनब ने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद वह छोटा-मोटा काम करता था. परिजनों का दावा हैं कि, विवादित पोस्ट से हमारे बेटे का कोई लेना देना नहीं हैं।

जानकारी के मुताबिक़, इस मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा तीन FIR दर्ज हुई हैं. पहली विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट से संबंधित है. दूसरी हत्या और हिंसा से संबंधित है. तीसरी पुलिस के काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ दर्ज की गई है।

इस मामले पर एआईएमआईएम के पूर्व विधायक वारिस पठान का कहना है कि, महाराष्ट्र सतारा के पुसेसावली में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर हुई हिंसा के बाद मस्जिद और घरों को जलाया गया, दुकानों को नुक़सान पहुँचाया गया, एक युवक की मौत हुई है और कई गंभीर रूप से घायल हुए है।

वारिस पठान के मुताबिक, हमारी महाराष्ट्र सरकार से माँग है की इस घटना की पूरी तरह जाँच हो, जो भी इसमें इनवॉल्व है उनके ख़िलाफ़ सख़्त करवाई की जाय. जिन की दुकानों को जलाया गया उनको मुआवज़ा दिया जाय और जिसकी मृत्यु हुई उसके घरवालों को भी मुआवज़ा दिया जाय।

Related posts

Leave a Comment