Journo Mirror
भारत

कामयाब मुसलमान: कभी सिलते थे कपड़े, मगर आज हैं 11 हजार करोड़ रूपए के मालिक

आपने सैंकड़ों प्रेरणास्रोत कहानियां पढ़ी और सुनी होंगी मगर आज जिस व्यक्ति के बारे में हम बताने जा रहे हैं वो अपने आप में ही कामयाबी की एक उत्तम मिसाल है। मैं जिस शख्स की बात कर रहा हूँ उन्होंने शुरूआती समय में अपने पिता के साथ दर्जी का काम किया था मगर एक आइडिया ने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी।

बस फिर क्या आज उनका नाम देश के दिग्‍गज रियल एस्‍टेट कारोबारियों में लिया जाता है और उनकी कुल संपत्ति करीब 11 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

बंगलौर के Prestige एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट के मालिक इरफ़ान रज्जाक आज देश की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड प्रॉपर्टी फर्म है। मौजूदा समय में यह कंपनी सिर्फ DLF से ही पीछे है। यह कंपनी रेजीडेंशियल, कॉमर्शियल, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी सेग्‍मेंट में करीब 285 प्रोजेक्‍ट सफलतापूर्वक पूरे कर चुकी है. अभी कंपनी के पास 54 प्रोजेक्‍ट चल रहे हैं, जिसमें 7.5 करोड़ वर्गफुट में निर्माण किया जाना है।

आपको पता है इरफ़ान रज्जाक की कंपनी Prestige एस्‍टेट ने केवल 2024 में ही 21,040 करोड़ रूपए से ज्यादा की सेल्स बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया है। इतनी बड़ी कंपनी हजारों लोगों को रोजगार देने का अतुलनीय काम भी करती है।

जिसको राइट विंग वाले पंचर पुत्र कह कर सम्बोधित करते हैं उन्हीं इरफ़ान रज्जाक को 1.23 बिलियन डॉलर नेट वर्थ के साथ फ़ोर्ब्स ने 2014 में भारत के अमीर लोगों की लिस्ट में 77वां स्थान दिया था।

रियल एस्टेट में जहां धोखा देना एक सामान्य बात है वहीं एक मुस्लिम उद्योगपति इरफ़ान रज्जाक की पहचान ही “फेयर डीलर” के रूप में है। वह अपने हर काम में मानवीय पहलु का जरूर ख्याल रखते हैं। उनके लिए, उनके द्वारा किया गया “वादा” ही सब कुछ है।

आपको पता है राइट विंग वालों के “करेजा” में आग लगाते हुए इरफ़ान रज्‍जाक ने साल 1990 में अपना दूसरा रियल एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट बेचने के बाद ही तय कर लिया था कि वह प्रेस्‍टीज ग्रुप को देश का सबसे बड़ा रियल एस्‍टेट ब्रांड बनाएंगे।

उन्होंने अपने समर्पण और क्लियर विजन के साथ काम को लेकर उनकी डेडीकेशन के साथ प्रेस्‍टीज ग्रुप को सफलता के इस मुकाम पहुंचाया है कि इस कंपनी की वजह से आज हजारों लोगों को रोजगार मिला हुआ है जिसकी वजह से उनका परिवार का गुजर बसर होता है।

(यह स्टोरी अंसार इमरान ने लिखी है)

Related posts

Leave a Comment