Journo Mirror
India

हरिद्वार: जल लेते समय गंगा नदी में डूब रहें कांवड़िया के लिए फरिश्ता बने आशिक अली, अपनी जान पर खेलकर बचाया

देश में नफ़रत फैलाने वाले आज धार्मिक पहचान के आधार पर मुसलमानों पर हमला कर रहें हैं, ऐसे समय में आशिक अली ने एक कावड़िया की जान बचाकर मुहब्बत का पैगाम दिया हैं।

हरिद्वार में तेज बहाव के कारण गंगा नदी में डूब रहें कावड़िया को मुस्लिम युवक आशिक अली ने ना सिर्फ़ बचाया बल्कि उसको सुरक्षित बाहर भी निकाला।

जानकारी के मुताबिक़, हरियाणा से आया एक कांवड़िया गंगा नदी से जल ले रहा था इसी दौरान तेज बहाव के कारण वह डूबने लगा, जैसे ही एसडीआरएफ के जवान आशिक अली ने इस युवक को डूबते हुए देखा तो उसने तुरंत क्राफ्ट लेकर गंगा में डूबते मंजीत को बचा लिया।

एसडीआरएफ कर्मी आशिक अली ने अपनी जान की परवाह किए बिना जब कावड़िया को बचाया तो उसकी हिम्मत देखकर किनारे खड़े लोगों ने खूब हौसला अफजाई की।

Related posts

Leave a Comment