उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुदर्शन न्यूज़ चैनल पर एक इंटरव्यू दे रहें थे इसी दौरान सुरेश चव्हांके ने मुसलमानों एवं असदुद्दीन ओवैसी के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया।
सुदर्शन न्यूज़ के मालिक एवं न्यूज़ एंकर ने योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए पूछा कि “आपने कोरोना काल में एक छोटे से वायरस को बड़ी गंभीरता से लिया. लेकिन एक 7 फिट ऊंचा 3 फिट चौड़ा हैदराबाद से एक वायरस आता हैं और यहां पर सुअरों को इनफैक्टेड करता हैं उससे कैसे अपने राज्य को बचाएंगे?”
जिस पर योगी आदित्यनाथ जवाब देते हुए कहते हैं कि “जितने भी प्रकार के वायरस आएंगे उनको नियंत्रित करने का अब हमारे पास बहुत अच्छा प्रबंध हैं।”
7 फ़ीट ऊंचा, 3 फ़ीट चौड़ा वायरस हैदराबाद से आता है, यहां के सुअरों को इनफेक्टेड करता है, उसे क्यों नहीं रोकते आप?
@myogiadityanath जी का उत्तर देखे शुक्रवार 8pm, 11pm & 8.30am #YogiOnSudarshan योगी जी का सबसे विस्फोटक इंटरव्यू #BindasBol #ChalteChalte
pic.twitter.com/YGYWc4PD4a— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) February 24, 2022
इस इंटरव्यू में साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि, सुरेश चव्हांके असदुद्दीन ओवैसी और मुसलमानों की तुलना सुअर और वायरस से कर रहें हैं. और योगी आदित्यनाथ उसे हंसते हुए जबाव देते है।
पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने सुरेश चव्हांके को जबाव देते हुए कहा कि “ये जाहिल सुरेश चव्हांके “सूअर” शब्द को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से जोड़कर भगवान विष्णु को अपमानित कर रहा है. क्या इसे समझाने वाला एक भी पढ़ा लिखा समझदार हिंदू नही है जो इसे ये बता सके कि सूअर “भगवान विष्णु” का अवतार है जिसे “वराह अवतार” कहा जाता है. सूअर तुम्हारे लिए पूजनीय है।”
ये जाहिल @SureshChavhanke “सूअर” शब्द को @aimim_national @asadowaisi से जोड़कर भगवान विष्णु को अपमानित कर रहा है।क्या इसे समझाने वाला एक भी पढ़ा लिखा समझदार हिंदू नही है जो इसे ये बता सके कि सूअर “भगवान विष्णु” का अवतार है जिसे “वराह अवतार” कहा जाता है।सूअर तुम्हारे लिए पूजनीय है
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) February 25, 2022