Journo Mirror
भारत राजनीति

ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद रोने लगी कंगना, फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर राष्ट्रपति शासन की मांग की

बंगाल चुनाव के बाद हो रही राजनैतिक हिंसा को लेकर कंगना रनौत लगातार ट्वीटर के माध्यम से झूठी खबरें फैला रही थी। अब ट्विटर ने कंगना के अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया है।

इसके बाद से ही ट्विटर पर #KanganaRanaut और #suspended ट्रेंड कर रहा है। कंगना ने एक के बाद एक लगातार कई भड़काव ट्वीट किए। जिसके बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया।

अपने एक ट्वीट में कंगना ने लिखा,”गुंडई खत्म करने के लिए हमें सुपर गुंडई की ज़रूरत है। मोदी जी आप अपना सन 2000 वाला विराट रूप दिखाईये प्लीज”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने TMC कर्तकर्ताओं द्वारा भाजपा महिला कार्यकर्ता की फ़र्ज़ी खबर चलाई थी।

ट्विटर एकाउंट सस्पेंड होने के बाद कंगना रनौत अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार सक्रिय हैं।
ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद फेसबुक पर कंगना भावुक होकर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमे उन्होंने रोते हुए बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की है।

इस वीडियो में वो तमाम अंतरष्ट्रीय मीडिया संस्थानों पर साज़िश का आरोप लगती हुई नजर आरही हैं।

लगभग 2 मिंट के इस वीडियो में इस वीडियो में उन्होंने रोते हुए कहा, “बंगाल में इतनी हिंसा हो रही है लेकिन बीबीसी वर्ल्ड, टेलीग्राफ, टाइम और गार्डियन इसे कवर नहीं कर रहे हैं। इनकी इंडिया के खिलाफ साजिश है।”

कंगना 5 मई को भाजपा के देश व्यापी धरने के निर्णय से भी नाखुश हैं। वो वीडियो में कहती हैं, “आप बंगाल में धरना देने जा रहे हैं. आप देशद्रोहियों से क्यों डर गए हैं? क्या अब देशद्रोही देश चलाएँगे?”

वीडियो में कंगना कहती हैं को वैसे तो वो मोदी सरकार की बहुत बड़ी समर्थक हैं लेकिन इस बार बंगाल पर सरकार के रवैये से नाराज़ हैं।

कंगना ने कहा,”आज जब देश में राष्ट्रपति शासन की ज़रूरत है हम डर क्यों रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर कंगना का अकाउंट सस्पेंड होने पर लोगों में खुशी की लहर है। लोग ट्विटर के इस फैसले को सही ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि वे अपने भड़काव ट्वीट्स से समाज में नफरत फैला रही थीं

Related posts

Leave a Comment