गृहलक्ष्मी पत्रिका ने गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले बड़े धूमधाम से आयोजित किया। इस मौके पर ब्यूटी इंडस्ट्री की दिग्गज शहनाज़ हुसैन मुख्य अतिथि रहीं और उन्होंने ही विजेताओं को ताज पहनाया।
सिल्वर कैटेगरी – डॉ. स्वेता कारलापुड़ी
गोल्ड कैटेगरी – अमृता कौर सोखी
एलीट कैटेगरी – रेखा पलाडी
रनर-अप्स में सिल्वर कैटेगरी से आरुषि मिश्रा, मीनू सिंह और श्वेता वर्मा, गोल्ड से प्राजक्ता वैभव भोइर और एलीट से अनुपमा सिंह व बबीता अमरोही शामिल रहीं।
जूरी पैनल में अभिनेत्री और वेलनेस इन्फ्लुएंसर पवलीन गुज्जराल, लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर आशना मलानी, अभिनेत्री व पूर्व राष्ट्रीय खेल कप्तान प्राची तेहलान और ग्लोबल लॉयर्स के मैनेजिंग पार्टनर व DDCA डायरेक्टर श्याम शर्मा शामिल थे।
प्रतिभागियों को दिवा पेजेंट्स के अंजना और कार्ल मास्कारेनहास ने तैयार किया, जबकि कोरियोग्राफी पूजा सिंह ने संभाली। चार दिन तक चले इस सफर में ग्रूमिंग सेशन, टैलेंट शो और कई गतिविधियाँ आयोजित हुईं।
कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेट कप्तान अंजुम चोपड़ा, नीलम प्रताप रूडी, बॉक्सर पियु शर्मा और कई अन्य नामचीन हस्तियाँ मौजूद रहीं।
गृहलक्ष्मी पत्रिका की संपादक वंदना वर्मा ने कहा कि यह मंच केवल सुंदरता का नहीं, बल्कि पहचान, साहस और सशक्तिकरण का प्रतीक है।
इस आयोजन को सिरोना, क्लोविया, वोयला, इंडस वैली, डेलीहंट, जोश, लुक्स सैलून और रेड एफएम जैसे बड़े ब्रांड्स का सहयोग मिला।