Journo Mirror
India

भारत सरकार का लक्ष्य हाजियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कराने का है: सऊदी अरब पहुंची हज कमेटी की चेयरमैन कौसर जहाँ ने कहा

भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हज यात्रा 2026 की तैयारियाँ जोरों पर हैं। सरकार का लक्ष्य है कि भारत से जाने वाले हज यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएँ और सुचारु प्रबंधन उपलब्ध कराया जाए। इसी उद्देश्य के तहत दिल्ली राज्य हज कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती कौसर जहाँ के नेतृत्व में एक भवन निरीक्षण समिति सऊदी अरब के पवित्र नगर मक्का मुकर्रमा में हज यात्रियों के ठहरने के लिए भवनों का निरीक्षण कर रही है।

इस समिति में दिल्ली राज्य हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी श्री अशफाक अहमद आर्फी, हज कमेटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य सदस्य शामिल हैं।

20 अक्टूबर 2025 को मक्का स्थित भारतीय हज मिशन कार्यालय में भारत के कौंसुल जनरल श्री फहद सूरी, दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती कौसर जहाँ और भवन निरीक्षण समिति के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हज 2026 के लिए भवन चयन, यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता और प्रबंधन व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।

यह पहल भारत सरकार के उस संकल्प का हिस्सा है जिसके तहत हज यात्रियों को केवल धार्मिक यात्रा का ही नहीं बल्कि एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और आरामदायक अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि ठहरने, भोजन, स्वास्थ्य और परिवहन से संबंधित सभी व्यवस्थाएँ उच्चतम मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएँ ताकि भारत से जाने वाले हर हज यात्री की यात्रा यादगार और सुखद बन सके।

Related posts

Leave a Comment