Journo Mirror
India Politics Sports World

तस्लीमा नसरीन का विवादित बयान , क्रिकेट ना खेलते तो आईएसआईएस आतंकवादी होते मोइन अली

इंग्लैड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोइन अली के खिलाफ तस्लीमा नसरीन ने विवादास्पद टिप्पणी की है तस्लीमा ने कहा है कि यह अगर क्रिकेट नही खेल रहा होता तो वह अब तक आईएसआईएस ज्वॉइन कर लिया होता।

तस्लीमा के इस आपत्तिजनक कॉमेंट के बाद विवाद काफ़ी बढ़ गया है सोशल मीडिया पर तस्लीमा नसरीन को जमकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है मोइन अली के प्रशंसक उन्हें लगातार लताड़ रहे है और तस्लीमा के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग भी कर रहे है।

तस्लीमा के इस आपत्तिजनक कॉमेंट पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर ने करारा जवाब दिया है आर्चर ने कहा की “सरकास्टिक? कोई हस नही रहा है , खुद भी नही, कम से कम अब ट्वीट को हटा दे”।

तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर जमकर विरोध के बाद इस पर अपनी सफ़ाई दी है और कहा है कि “नफरती लोगो को पता होना चाहिए कि मोइन अली पर किया गया ट्वीट सिर्फ़ एक मजाक था पर लोगो ने इसे मुद्दा बना कर परेशान करना शुरू कर दिया”।

तस्लीमा नसरीन का विवादों से पुराना नाता रहा है वो जान बूझ कर एक धर्म विशेष को गाली देती है या कुछ ऐसा आपतिकम कॉमेंट करती है जिससे वे सुर्खिया में बनी रहे।

Related posts

Leave a Comment