हैदराबाद लोकसभा के अंतर्गत आने वाली गोशमहल विधानसभा सीट ओवैसी साहब की सांसदी वाली लोकसभा में इकलौती वो विधानसभा सीट है जिस पर AIMIM की जगह भाजपा का उम्मीदवार T Raja Singh विधायक है।
मजलिस को चाहिए कि इस बार वो इस सीट पर अपना मजबूत उम्मीदवार उतारे ताकि इस नफरती व्यक्ति की राजनीतिक हार सुनिश्चित की जाये।
मुहब्बत की दुकान खोलने वाली कांग्रेस के कद्दावर नेता मुकेश गौड़ 2009 में इसी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं और पिछले दो विधानसभा में भी अच्छे वोट हासिल कर रहे हैं।
इसलिए कांग्रेस को चाहिए कि पूर्व मंत्री दिवंगत मुकेश गौड़ के जैसे किसी कद्दावर नेता को टिकट दे कर मजबूती से चुनावी मैदान में उतारे ताकि इस भाजपाई नफरत की दुकान टी राजा सिंह को हराया जा सके।
तेदेपा (TDP) से अपनी चुनावी राजनीती शुरू करने वाला टी राजा सिंह जिसका इस्लाम और मुसलमान विरोधी बयानों के साथ चोली दामन का साथ रहा है वो इस सीट से बड़े मार्जिन से चुनाव जीतता है।
2018 के विधानसभा चुनाव में ये मार्जिन कम हो कर 17,734 वोट का रह गया था। इस सीट पर 24 फीसदी मुस्लिम आबादी के बावजूद भी AIMIM का यहाँ से चुनाव नहीं लड़ना सवालिया निशान पैदा करता है।
इसलिए अगर टी राजा सिंह जैसे नफरती लोगों को हराना हैं तो उसके सामने एक मजबूत विकल्प होना चाहिए, उसके लिए चाहे गठबंधन भी करना पड़े तो सभी सेक्युलर पार्टियों को मिलकर एक साथ आना चाहिए।