उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीपू सुल्तान पार्टी (TSP) ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. तथा चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया हैं।
टीपू सुल्तान पार्टी ने लखनऊ पश्चिम सीट से सैयद हसन को अपना उम्मीदवार घोषित किया हैं. जिसके बाद उन्होंने अपना नामांकन भी भर दिया हैं।
टीपू सुल्तान पार्टी ने चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि “आज सैयद हसन साहब ने टीपू सुल्तान पार्टी की ओर से लखनऊ पश्चिम से अपना नामांकन दाखिल किया।”
आज सैयद हसन साहब ने टीपू सुल्तान पार्टी की ओर से लखनऊ पश्चिम से अपना नामांकन दाखिल किया।#TipuSultanParty#UPElections2022 pic.twitter.com/U59y2sgkJz
— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) February 3, 2022
टीपू सुल्तान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शेख सादिक ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बी और सी टीम बसपा और काँग्रेस है, चुनाव नतीजे आने के बाद सभी को पता चलेगा।”
वहीं टीपू सुल्तान पार्टी पर सवाल उठाने वालों को पार्टी के सोशल मीडिया कन्वेनर ने जवाब देते हुए कहा कि “कुछ लोग पूछ रहे थे के टीपू सुल्तान पार्टी ज़मीन पर कहां है? वो लोग आज देख सकते हैं के हम टीपू सुल्तान पार्टी वाले सिर्फ सोशल मीडिया मै नही बल्की जमीन पर भी अपने हिस्सेदारी की लड़ाई पूरी तरह से लड़ रहे हैं , और इंशा अल्लाह कामयाब भी होंगे।