Journo Mirror
राजनीति

पंजाब: 50 पेटी अवैध शराब के साथ आम आदमी पार्टी का समर्थक गिरफ्तार

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भारी मात्रा में एक्साइज विभाग अवैध शराब पकड़ी हैं. जिसको चुनाव में बाटने के ले जाया जा रहा था।

एक्साइज विभाग और सीआइए बटाला की टीम ने 50 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक आम आदमी पार्टी का भी समर्थक हैं।

एक्साइज विभाग और सीआइए बटाला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाव पंच गराईया में एक फाच्र्युनर गाड़ी को रोकने का इशारा किया लेकिन गाड़ी नहीं रुकी तो उसका पीछा किया।

कुछ ही दूरी पर एक्साइज विभाग की गाड़ी ने फाच्र्युनर गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद आरोपितों की गाड़ी खेत में जाकर फस गई. तथा दोनों आरोपियों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार गुरदीप सिंह आम आदमी पार्टी का समर्थक है तथा जिस गाड़ी में शराब पकड़ी गई थी उस पर आम आदमी पार्टी का स्टिकर भी लगा हुआ था।

कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने आरोपियों के फ़ोटो शेयर करते हुए कहा कि “पंजाब में आप नेताओं के वाहन से मिली टन शराब. जैसे ही उन्हें रोका गया, उन्होंने भागने की कोशिश की, उनके वाहन को टक्कर मार दी लेकिन पकड़े गए. निश्चय ही, यह सब अकेले भगवंत मान के लिए नहीं था. एफआईआर भी हो चुकी है. पूरे पंजाब में शराब फैलाने के लिए अरविंद केजरीवाल पर शर्म आती है।”

पंजाब कांग्रेस ने भी इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि “पंजाब के आप नेता शराब ले जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गए. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।”

Related posts

Leave a Comment