उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए विपक्षी पार्टियों योगी सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ती जा रही है अस्पतालों में बेड नही है कोरोना के मरीज अस्पतालों के गेट पर दम तोड़ रहे है।
यूपी में ऑक्सीजन से लेकर इंजेक्शन तक की कमी है वाराणसी एवं लखनऊ के लोग अपनो को बचाने के लिए लगातार सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों से मदद की गुहार लगा रहे है।
टीपू सुल्तान पार्टी ने योगी आदित्यनाथ पर तंग कसते हुए कहाँ है कि जितना ध्यान योगी आदित्यनाथ ने बंगाल चुनाव में प्रचार करने पर दिया था अगर उतना ध्यान अपने राज्य में देते तो आज लखनऊ में लाशों के ढेर न लगे होते।
https://twitter.com/TSP4India/status/1384125311399325703?s=19
टीपू सुल्तान पार्टी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंतित है तथा लगातार देश की स्वास्थय वयवस्था को मजबूत करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों से गुजारिश कर रही है।