बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिंदुस्तान की आज़ादी को लेकर विवादित बयान दिया था जिसको लेकर पूरे देश में विवाद हो रहा हैं।
कंगना रनौत ने कहा था कि भारत को 1947 में जो आज़ादी मिली थीं वह आज़ादी नहीं थी. भारत को असल आज़ादी 2014 में मिली हैं।
कंगना रनौत ने यह बयान ऐसे समय में दिया था जब भारत सरकार ने उनको देश के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा था।
लोगों का आरोप हैं कि कंगना रनौत को पद्मश्री पुरस्कार भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करने के लिए मिला हैं।
टीपू सुल्तान पार्टी ने कंगना रनौत के बयान को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि “अगर देश को आजादी 2014 में मिली तो किया मोदी जी “गुलाम” गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे।”
अगर देश को आजादी 2014 में मिली तो किया मोदी जी "गुलाम" गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे
— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) November 14, 2021
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहें हैं इस हिसाब से प्रधानमंत्री मोदी को भी गुलामी पसंद थीं।