उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने धार्मिक कार्ड खेलना शुरू कर दिया हैं।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मथुरा में मंदिर बनाने के लिए तैयारी शुरू करने की घोषणा कर दी हैं।
मथुरा की शाही ईदगाह एवं मस्जिद में हाल ही में हिंदुत्ववादी संगठनो ने मूर्ती रख कर पूजा करने की घोषणा की थी. जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्या के ट्विट ने इस मुद्दे को और ज्यादा गर्मा दिया हैं।
केशव प्रसाद मौर्या ने ट्विट करते हुए कहा कि “अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है।”
अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है
मथुरा की तैयारी है #जय_श्रीराम #जय_शिव_शम्भू #जय_श्री_राधे_कृष्ण— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 1, 2021
केशव प्रसाद मौर्या के ट्वीट का मतलब साफ़ हैं कि बीजेपी अब मथुरा में मंदिर बनाने के बहाने हिन्दुओं को भड़का रही हैं. ताकि एक बार फ़िर हिंदू समाज के लोग एकजुट होकर बीजेपी को वोट दे।
सोशल एक्टिविस्ट जफर सैफी ने केशव प्रसाद मौर्या के ट्विट का जवाब देते हुए कहा कि “जिन लोगों पर कानून व्यवस्था संभालने की ज़िम्मेदारी है वो कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाली हरकत कर रहे हैं. सिर्फ एक चुनाव जीतने के लिए।”
जिन लोगों पर कानून व्यवस्था संभालने की ज़िम्मेदारी है वो कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाली हरकत कर रहे हैं…"सिर्फ एक चुनाव जीतने के लिए"
Shame @kpmaurya1 pic.twitter.com/QpuZrEs6rP— Zafar Saifi (@ZafarSaifii) December 1, 2021
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर जितेंद्र वर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि “5 साल में इतना विकास किया है कि मंदिर मस्जिद, हिंदू मुसलमान और भारत, पाकिस्तान पर वोट मांगना पड़ रहा।”