Journo Mirror
भारत

UPPSC का रिज़ल्ट ज़ारी, सहारनपुर की गुलफ़सा बनी सिविल जज

अनस फारूकी। नई दिल्ली। 31:08:2023

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सिविल जज की परीक्षा का रिज़ल्ट ज़ारी कर दिया हैं जिसमें सहारनपुर की मुस्लिम लड़की गुलफसा चौधरी ने कामयाबी हासिल की हैं।

पिता के सपने को पूरा करने के लिए बेटी ने दिन रात मेहनत की थी लेकिन आज इस खुशी में पिता शामिल नहीं हैं, क्योंकि बीते दिनों ही उनका अचानक निधन हो गया था।

सहारनपुर जनपद के कस्बा देवबंद निवासी पूर्व सभासद मरहूम चौधरी मुरसलीन की बेटी गुलफशा चौधरी का चयन सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में हुआ हैं।

गुलफशा के चयन से पूरे मुस्लिम समाज में खुशी का माहौल हैं. गुलफशा चौधरी की बहन अरीबा चौधरी इंटरमीडिएट में सहारनपुर की टॉपर रही थी. गुलफशा के चयन पर ऑल इंडिया गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष शकील तोमर प्रधान ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हमारे समाज की बेटी ने समाज का मान बढ़ाया है इसके लिए वह बधाई की पात्र है।

देवबंद निवासी समाजसेवी सिकंदर अली गाड़ा ने कहा कि दोस्त की बेटी के चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है उन्होंने शानदार सफलता के लिए गुलफशा को बधाई दी।

बता दें कि सिविल जज बनी गुलफसा कैराना निवासी वरिष्ठ पत्रकार आरिफ चौधरी की सगी भांजी हैं. उन्होंने अपनी भांजी गुलफ़सा के सिविल जज बनने पर उनकी सफलता पर बधाई दी।

उन्होंने कहा कि देवबंद वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात हैं. गुलफशा ने अपने मां बाप और देवबंद का नाम रोशन किया है।

इनके पिता देवबंद नगर पालिका के सभासद रह चुके हैं, करीब एक साल पहले अम्मी इमराना व पापा चौधरी मुरसलीन का इंतकाल हो गया था. सिविल जज बनी गुलफसा का छोटा भाई नदीम मौजूदा सभासद हैं व छोटी बहन अरिबा लखनऊ में आईएएस की तैयारी कर रही हैं।

Related posts

Leave a Comment