उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने चला बड़ा दांव. देवबंद विधानसभा सीट से मौलाना महमूद मदनी के भतीजे को बनाया उम्मीदवार।
एआईएमआईएम ने पांचवी लिस्ट ज़ारी करते हुए 6 उम्मीदवारों की घोषणा की हैं जिसमें देवबंद विधानसभा सीट से मौलाना उमेर मदनी को टिकट दिया हैं।
मौलाना उमेर मदनी जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के भतीजे हैं. जिनका उत्तर प्रदेश की राजनीति बहुत ज्यादा प्रभाव रहता हैं।
एआईएमआईएम ने इसके साथ साथ संभल से मुशीर तरीन, संभल की असमोली सीट से एडवोकेट शकील अशर्फी, बिजनौर की नगीना सीट से ललिता कुमारी, बिजनौर की बढ़पुर सीट से मोहिद्दीन, मुरादाबाद की बिलारी से ख़ालिद जमा को टिकट दिया है।
एआईएमआईएम यूपी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने इन उम्मीदवारों की घोषणा की हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हेतु प्रत्याशियों की पांचवी सूची#UPElection2022 #AIMIMUttarPradesh@asadowaisi @aimim_national pic.twitter.com/FaoNpF0Kel
— Shaukat Ali (@imshaukatali) January 24, 2022