उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने पत्ते खोलने शुरु कर दिए हैं।
टीपू सुल्तान पार्टी (TSP) ने अपनें उम्मीदवारों की पहली लिस्ट ज़ारी कर दी हैं. जिसमें 5 उम्मीदवारों की घोषणा की हैं।
टीपू सुल्तान पार्टी ने सिकंदराबाद विधानसभा सीट से साजिद ख़ान, बुलंदशहर से देवेश कुमार, देबाई से अकरम ख़ान, शिकारपुर से अलीमुद्दीन खान तथा लखनऊ वेस्ट से मोहम्मद अहमद को उम्मीदवार बनाया है।
टीपू सुल्तान पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए कहा हैं कि “जल्द ही दूसरी लिस्ट भी ज़ारी होंगी।”
Tipu Sultan Party Uttar Pradesh Assembly Election candidate first list,
Second list will be released soon#UPElection2022 pic.twitter.com/x328pyedFt— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) January 9, 2022
टीपू सुल्तान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शेख सादिक ने उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए कहा हैं कि हम उत्तर प्रदेश में मजबूती से चुनाव लडेंगे तथा कामयाबी हासिल करेंगे।
आपको बता दें कि टीपू सुल्तान पार्टी पहली बार उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. इसलिए जहां पर इनका संगठन मज़बूत सिर्फ वहीं पर उम्मीदवार उतारे हैं।