Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ में मुस्लिम शख्सियतों के साम्प्रदायिक बयानों वाली फ़र्ज़ी होर्डिंग लगी, हिंदुत्ववादियों ने माहौल ख़राब करने के लिए सोशल मीडिया पर किया शेयर

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें काफी तेज़ी से वायरल हो रहीं है. जिसमें मुस्लिम शख्सियतों के नाम के साथ सांप्रदायिक बयान वाली होर्डिंग्स दिख रही हैं।

इन तस्वीरों को ज्यादातर हिंदुत्ववादी एवं राइट्स विंग से जुड़े लोग शेयर कर रहें है तथा देश का माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहें है।

फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, इन होर्डिंग्स को प्रतापगढ़ के कुंडा में स्थित टीपी इंटर कॉलेज की दीवारों पर लगाया गया था।

होर्डिंग्स में AIMIM नेता और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी, जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी, समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य आज़म खान, कोलकाता के शाही इमाम नूर उर रहमान बरकती और इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक की तस्वीरें मौजूद थीं।

इन तस्वीरों को एक्स यूज़र डॉक्टर अनीता व्लादिवोस्की ने शेयर करते हुए लिखा कि, अगर ये सही है तो हिंदुओं तुम्हारी स्थिति बहुत ही भयावह होने वाली है. इसका इलाज़ बहुत जरूरी है, नहीं तो ये इस्लामिक ज़ोम्बीज़ पूरे इंसानियत को निगल जाएँगे।

इसके अलावा मिस्टर नेशनलिस्ट नामक एक यूज़र ने लिखा कि, प्यारे हिन्दुओं, मुसलमानों द्वारा लगाए गए इस बड़े बैनर को देखिए. अगर इससे आपकी आंखें नहीं खुलीं, तो भगवान जाने और क्या खुल सकता है. हिंदू जागरण और हिंदू एकता समय की मांग है। लड़ोगे तो काटोगे।

इस पूरे मामले पर प्रतापगढ़ के SP सतपाल का कहना है कि, जांच जारी है और कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है. लेकिन अनजान व्यक्तियों के खिलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 A (अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि, मुस्लिम समुदाय के सदस्यों द्वारा बैनर लगाने का दावा बेबुनियाद है. ऑल्ट न्यूज़ ने होर्डिंग्स पर मौजूद हर व्यक्ति के बयान की जांच की. और पाया कि ये पहले फ़ेसबुक पर भाजपा समर्थक और राइट विंग पेज ने शेयर किए थे. लेकिन इससे भी ज़रुरी बात ये है कि ऐसी कोई रिपोर्ट मौजूद नहीं है जो इस तरह की किसी भी भड़काऊ बात की पुष्टि करती हो।

Related posts

Leave a Comment