उत्तर प्रदेश में मुस्लिम नेताओं को योगी आदित्यनाथ की पुलीस द्वारा चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा हैं. मुख्तार अंसारी और आज़म खान के बाद पूर्व मंत्री एवं कद्दावर नेता हाजी याकूब कुरैशी अब पुलीस के निशाने पर आ गए हैं।
पुलीस ने हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज समेत सात लोगों पर गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज़ कर लिया हैं. इसके अलावा पुलिस याकूब कुरैशी की कथित अवैध संपत्ति चिह्नित करके इसे भी जब्त करने में जुट गईं हैं।
पुलिस का दावा है कि याकूब कुरैशी के दो मकान, एक मीट की फैक्टरी चिह्नित कर ली गई है तथा लग्जरी कारों का भी पता लगाया जा रहा है।
प्रशासन ने हाजी याकूब कुरैशी को फंसाने के लिए 16 साल पुराने एक मामले को फिर से खोल दिया हैं. आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब का कार्टून बनाने वाले डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. इस मामले में दोबारा से चार्जशीट तैयार कर ली गई है तथा बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।
आपको बता दें कि हाजी याकूब कुरैशी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता हैं तथा गरीबों की दिल खोलकर मदद करते हैं. इनका एक अस्पताल भी हैं, फिलहाल उसको भी सील कर दिया गया हैं।