पूरा देश आजकल नवरात्रों का व्रत रखकर भगवान की भक्ति में लीन हैं. दिनभर व्रत रखने वाले लोग रात को रामलीला का नाट्य रूपांतरण देखते हैं।
रामलीला का आयोजन दशहरा तक देशभर के कोने कोने में होता हैं. जिसके लिए पंडाल लगते हैं. जहां पर बिजली भी चाहिए होती हैं।
उत्तर प्रदेश के रामलीला पंडाल आजकल बिजली की किल्लत से जूझ रहें हैं. जिसको लेकर मुरादाबाद की रामलीला कमेटी भगवान राम के अवतार के साथ धरने पर बैठ गईं।
रामलीला में भगवान राम का रॉल निभा रहें व्यक्ति का कहना हैं कि “इस साल नगर निगम वाले हमको लाईट की सुविधा नहीं दे रहें हैं. इसलिए हम सब लोग धरने पर बैठे हैं।
रामलीला कमेटी ने लाइट नहीं होने की वजह से मोमबत्ती लेकर रामलीला का आयोजन किया।
भगवान राम के अवतार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा हैं कि “हमें लाईट दी जाएं नहीं तो रामलीला का मंचन नहीं हो पाएगा।”
रामलीला कमेटी को लाईट ने मिलने पर कांग्रेस प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने भगवान राम के अवतार की वीडियो शेयर करते हुए लिख हैं कि “मुरादाबाद से भगवान श्री राम की शिकायत सुने. तथाकथित राम राज्य वाले उत्तर प्रदेश में नवरात्रि में भी बिजली नहीं मिल रही।
मुरादाबाद से भगवान श्री राम की शिकायत सुने … तथाकथित राम राज्य वाले उत्तर प्रदेश में नवरात्रि में भी बिजली नहीं मिल रही ..
ईद – दिवाली की राजनीति करने वाले कहां गायब हैं ??
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) October 11, 2021
पंखुड़ी पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “ईद – दिवाली की राजनीति करने वाले कहां गायब हैं?”