उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं, इस बार मदरसे से शिक्षा हासिल करने वाली मुस्लिम लड़की ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया हैं।
अयोध्या शहर के कनौसा कांवेंट हाईस्कूल की छात्रा मिश्कत नूर ने 97.83 प्रतिशत अंक लाकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने 600 में 587 अंक हासिल किए हैं।
हसनू कटरा में रहने वाली मिश्कत नूर के पिता एक मदरसे में मौलवी हैं, तथा मिश्कत ने भी 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई मदरसे से ही की हैं।
8वीं कक्षा तक मदरसे में पढ़ने के बाद मिश्कत का एडमिशन कनौसा कांवेंट में करवा दिया गया था. जिसके बाद इन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की तथा 10वीं कक्षा में टॉप कर सबको चौंका दिया।
मिश्कत की कामयाबी पर घरवाले के साथ साथ पूरा स्कूल खुश हैं, स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि हमें तो पहले ही मालूम था कि यह बिटिया टॉप करेगी।
अपनी सफलता पर मिश्कत नूर का कहना है कि, मैं बहुत खुश हूं. मैं अपनी सफलता का श्रेय अल्लाह को देना चाहती हूं तथा मैं आगे जाकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।