पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की वोटिंग चल रहीं हैं इसी बीच भारतीय जनता पार्टी शासित उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वोटों के ध्रुवीकरण के लिए हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स का कार्ड खेला हैं।
योगी सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगा दिया हैं, इस आदेश के बाद से हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया हैं।
आदेश में कहा गया है कि यदि उत्तर प्रदेश में किसी को हलाल सर्टिफिकेट वाली दवाओं, प्रसाधन सामग्रियों का विनिर्माण, भंडारण, वितरण एवं खरीद-बिक्री करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि इस आदेश के कुछ ही घंटों बाद यूपी में मुंबई, दिल्ली और चेन्नई की Halal सर्टिफिकेशन कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं।
यह एफआईआर शैलेंद्र शर्मा नामक शख्स की शिकायत पर की गई है, जिसके बाद पुलिस ने इन कंपनियों के ख़िलाफ़ खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी, 153 ए, 298, 384, 420, 468, 471 और 505 के तहत केस दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता का आरोप हैं कि, हलाल सर्टिफिकेशन से अवैध कमाई हो रही है जिससे आतंकवादी संगठनों और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को फंडिंग की जा रही है।