Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: पुलिस की मारपीट से ‘ज़ियाउद्दीन’ की थाने में ही मौत, ज़बरन उठा ले गयी थी पुलिस

आज़मगढ़ ज़िले के हाजीपुर गांव के रहने वाले ज़ियाउद्दीन की कल देर शाम पुलिस कस्टडी में मौत हो गयी। घर वालों का आरोप है कि उनकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। ज़ियाउद्दीन के भाई शहाबुद्दीन की तहरीर पर पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

मृतक ज़ियाउद्दीन के भाई के मुताबिक ज़ियाउद्दीन 24 तारीख की शाम को रिश्तेदार के यहां जाने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में ही पुलिस वालों ने मृतक को उठा लिया और थाने ले गयी। थाने में बेरहमी से पिटाई के कारण जब उसकी मौत हो गयी तो पुलिस ने 25 तारीख की रात को मृतक की पत्नी के मोबाइल में कॉल करके बताया कि आपके पति की हालत खराब है आप लोग थाने आजाइये। उसके बाद पुलिस ने मोहल्ले के 2 और व्यक्तियों को फोन करके बताया कि ज़ियाउद्दीन को दिल का दौरा पड़ा है।

परिवार वाले तुरंत पवई थाने गए लेकिन उन्हें वहां कोई जवाब नहीं मिला। घर वालों ने जैतपुर और अम्बेडकर नगर थाने में भी संपर्क किया। वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान वे लोग थाने के फोन नंबर पर भी लगातार फ़ोन लगाते रहे, वहां से भी कोई जवाब नहीं आरहा था। करीब 11 बजे फोन उठा कर उन्होंने बता दिया कि ज़ियाउद्दीन की मौत हो चुकी है।

मृतक के भाई का कहना है कि उन्हें शक ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि पुलिस ने ज़ियाउद्दीन को प्रताड़ित करने के बाद उसकी हत्या कर दी है। मृतक के परिवार वालों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर न्यायिक जांच की मांग की है। जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उन्होंने मांग की है कि मृतक के पोस्टमार्टम का वीडियो ग्राफी मेडिकल टीम की निगरानी में होनी चाहिए।

घटना की सूचना पाकर AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली भी मौके पर भारी संख्या में AIMIM कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और मृतक के लिए न्याय की मांग की है।
शौकत अली ने कहा कि दोषी पुलिस वालों पर हत्या और अपहरण का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment