भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित उत्तराखंड में नफ़रत की आग इस तरह भड़क रहीं हैं कि बीजेपी के मुस्लिम नेताओं को भी डर की वजह से पलायन करना पड़ रहा हैं।
हिंदुत्ववादियों की धमकी के बाद से लगभग दर्जनों मुस्लिम परिवार अपनी दुकानें और मकान खाली करके जा चुके हैं इनमें उत्तरकाशी से भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शकील अहमद भी शामिल हैं।
जो सत्ताधारी पार्टी अपने मुस्लिम नेताओं को सुरक्षा नहीं दे पर रही वह आम मुसलमानों को क्या ही सुरक्षा देगी. बीजेपी नेता जाहिद का कहना हैं कि, वह 3 साल पहले बीजेपी में शामिल हुए थे तथा 25 साल से यहीं रह रहे थे।
लोगों को कहना है कि जब यहां सत्ताधारी दल के नेता सुरक्षित नहीं है तो फिर वे कैसे यहां रह सकते हैं. अगर उन लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा।
आपको बता दे कि हिंदुत्ववादियों की धमकी के बाद से उत्तराखंड के उत्तरकाशी से मुस्लिम समुदाय के लोगों का पलायन ज़ारी हैं, पुरोला से 8 और यमुना घाटी से लगभग 12 परिवार पलायन कर चुके हैं।