Journo Mirror
भारत

उत्तराखंड: जिस घटना को लेकर लव जिहाद का मुद्दा बनाया गया हैं उस घटना में शामिल लड़का-लड़की दोनों हिंदू समुदाय के निकले, लड़की का मुस्लिम युवक से कोई संबंध नहीं था

उत्तराखंड की जिस घटना को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं असल में उस घटना से मुस्लिम समुदाय के युवक का कोई लेना-देना ही नहीं हैं।

जिस लड़की को कथित लव जिहाद का शिकार बताकर एवं उसको भगाने की साज़िश का आरोप लगाकर हिंदुत्ववादी मुसलमानों को परेशान कर रहें हैं असल में वह हिंदू समुदाय के युवक से ही प्यार करती हैं।

उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोचन भट्ट का दावा हैं कि, लड़की के प्रेम संबंध बिजनौर के रहने वाले सैनी लड़के के साथ थे, जिसका दोस्त ओवैद खान है. इन दोनों की दुकाने आमने सामने हैं और दोनों ही बिजनौर के रहने वाले हैं।

हिंदू लड़के ने अपने मुस्लिम दोस्त को घूमने जाने के लिए बुलाया था, जिसके बाद तीनों एक साथ आसपास ही घूमने गए थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने उनको रोक लिया और जब उन्हें पता चला कि उनमें से एक मुस्लिम लड़का है, तो उन्होंने इसको लव जिहाद का नाम दे दिया।

त्रिलोचन का कहना है कि, लड़की के साथ इस मामले में ना तो कोई अभद्र व्यवहार हुआ हैं, ना ही कोई छेड़छाड़ की घटना हुई हैं मतलब कोई अपराध लड़की के साथ हुआ ही नहीं हैं, तीनों लोग सिर्फ़ घूमने जा रहें थे, सब झूठ गढ़ा गया हैं।

इस पूरे मामले पर पत्रकार विपुल का कहना हैं कि, उत्तराखंड में जो हो रहा है उसका इस घटना से बहुत कम लेना-देना है. इन हमलों की वास्तविक साजिश दिसंबर 2021 की धर्म संसद तक जाती है जहां मुसलमानों के खिलाफ आर्थिक बहिष्कार और नरसंहार के आह्वान किए गए थे।

Related posts

Leave a Comment