Journo Mirror
India

उत्तराखंड: सूफी कवि बाबा बुल्ले शाह के मकबरे में तोड़फोड़, हिंदू रक्षा दल पर आरोप

उत्तराखंड के मसूरी में स्थित 18वीं सदी के प्रसिद्ध सूफी कवि बाबा बुल्ले शाह के मकबरे में शुक्रवार को तोड़फोड़ की गई।

आरोप है कि हिंदू रक्षा दल से जुड़े कुछ लोगों ने दरगाह के अंदर घुसकर नुकसान पहुंचाया और इस दौरान “जय श्री राम” के नारे लगाए।

घटना के बाद हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि यह मकबरा एक निजी स्कूल की जमीन पर किया गया “अवैध अतिक्रमण” है।

वहीं स्थानीय मुस्लिम समितियों और निवासियों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दरगाह वैध अनुमति के साथ बनाई गई थी और वर्षों से यहां शांतिपूर्ण तरीके से उर्स और अन्य धार्मिक आयोजन होते रहे हैं, जिनमें सभी समुदायों के लोग शामिल होते हैं।

पुलिस ने इस मामले में हरिओम और शिवम सहित नामजद आरोपियों के खिलाफ धार्मिक शत्रुता फैलाने और पूजा स्थल को अपवित्र करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

सर्कल ऑफिसर मनोज असवाल ने बताया कि अब तक तीन लोगों की पहचान हुई है, हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया है और जांच जारी है।

यह घटना हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा द्वारा प्रशासन को दी गई उस धमकी के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने दरगाह को “पवित्र भूमि” बताते हुए उसे गिराने की चेतावनी दी थी।

पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बाबा बुल्ले शाह पंजाबी साहित्य के महान सूफी कवि, दार्शनिक और मानवतावादी माने जाते हैं। उनकी कविताएं प्रेम, सहिष्णुता और धार्मिक कट्टरता के विरोध का संदेश देती हैं और आज भी भारत-पाकिस्तान दोनों देशों में सम्मान के साथ पढ़ी जाती हैं।

Related posts

Leave a Comment