कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज़ करने वाली कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा ने हिजाब पर लगें प्रतिबंध को हटाने की बात कहीं हैं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए कनीज फातिमा ने कहा कि, अल्लाह ने चाहा तो हम आने वाले दिनों में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को हटा देंगे और हम उन लड़कियों को कक्षाओं में वापस लाएंगे जिन्होंने अपने कीमती दो साल खो दिए, ताकि वे अपनी परीक्षा दे सकें।
आपको बता दें कि, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 224 में से 136 सीटें जीतकर सरकार बना ली हैं. कनीज फातिमा ने भी बीजेपी उम्मीदवार को हराकर बड़ी जीत दर्ज़ की हैं।
कनीज फातिमा खुद भी हिजाब में रहती हैं तथा हिजाब बैन के बाद इन्होंने सड़कों पर उतरकर हिजाब की लड़ाई लड़ी था।
कर्नाटक में दिसंबर 2021 में हिजाब पर बैन को लेकर विवाद खड़ा हुआ था जिसका विरोध पूरे राज्य में हुआ. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने प्रतिबंध को बरकरार रखते हुए कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम में आवश्यक नहीं है।
इस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, जिसमें अभी तक मामले की सुनवाई के लिए बेंच का गठन नहीं हुआ है।