बिहार में मुस्लिम और यादव का गठजोड़ बनाकर कई बार सत्ता प्राप्त करने वाली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज़ दिन प्रतिदिन मुसलमानों के ख़िलाफ़ जुल्म और ज्यादती के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं।
सहरसा के फेकराही गांव की रहने वाली एक मुस्लिम बच्ची का 17 दिन पहले अपहरण हुआ था जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को नामजद शिक़ायत दी थीं उसके बावजूद भी ना तो अभी तक बच्ची मिली हैं और ना ही कोई अपराधी गिरफ्तार हुआ हैं।
पीड़ित परिवार द्वारा दी गईं शिक़ायत के मुताबिक़, मुस्लिम लड़की गुलफसा का 2 सितंबर 2023 को रतनेश यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज़ कराई तो आरोपियों ने पीड़ित परिवार को धमकी देना शुरू कर दिया।
पुलिस शिकायत के मुताबिक़, आरोपियों का कहना है कि अगर आपने हमारा पीछा नहीं छोड़ा तो तुम्हारी दूसरी लड़की भी उठा लेंगे और तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे।
हालांकि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर तो दर्ज़ कर ली हैं लेकिन अभी तक लड़की का कोई सुराग नहीं मिला हैं जिसके कारण लड़की के माता पिता काफ़ी परेशान हैं।