Journo Mirror
भारत

फेंक न्यूज़ फैलाने के आरोप में श्रीनिवास बी वी ने BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को भेजा लीगल नोटिस

फेंक न्यूज़ फैलाने के आरोप में बदनाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रहीं हैं।

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने फेंक वीडियो ट्विट करने के आरोप में अमित मालवीय के खिलाफ़ लीगल नोटिस भेजा हैं।

नोटिस में अमित मालवीय पर बीजेपी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर श्रीनिवास को बदनाम करने तथा ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आधारहीन दावे पोस्ट करने का आरोप लगाया है।

यूथ कांग्रेस लीगल सेल प्रमुख एडवोकेट मारीश प्रवीर सहाय ने नोटिस में लिखा हैं कि, अमित मालवीय की ओर से सोशल मीडिया पर जो टिप्पणी की गई है वह गलत तथ्यों के आधारित है और यह सार्वजनिक रूप से श्रीनिवास की छवि खराब करने की कोशिश है।

यह कृत्य सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66ई, 66ए, 67 और आईपीसी की धारा 499, 34, 44, 120, 500 के प्रावधानों का उल्लंघन भी है।

आपको बता दें कि अमित मालवीय ने श्रीनिवास एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि, यह भद्दा, सेक्सिस्ट आदमी भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष है. डार्लिंग बना कर बेडरूम में… एक महिला मंत्री का जिक्र सिर्फ इसलिए कर रहा हैं कि उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी को हराया, यह चर्चा का स्तर है. निराश कांग्रेस अप्रासंगिकता की राह पर चल रही है।

हालांकि यह श्रीनिवास के भाषण की शॉर्ट क्लिप थी जिसकी पूरी वीडियो देखने पर इस बात का संदर्भ बदल जाता हैं, इसलिए अमित मालवीय ने वीडियो के सिर्फ उस हिस्से का इस्तेमाल किया जिससे की श्रीनिवास की छवि को धूमिल किया जा सकें।

Related posts

Leave a Comment