Journo Mirror
India

मुहर्रम के जुलूस के दौरान बिजली के तारों से चार जगह टकराए ताजिया, करंट लगने से 8 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

इमाम हुसैन की शहादत की याद में देशभर में मनाए गए मुहर्रम के दौरान हुए चार अलग अलग हादसों में लगभग 8 लोगों की मौत हो गईं हैं तथा दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं।

झारखंड के बोकारो, उत्तर प्रदेश के अमरोहा और लखनऊ एवं गुजरात के राजकोट में बिजली के तारों से ताजिया टकराने की वजह से दर्दनाक हादसे हुए हैं।

बोकारो के खेतको गांव में मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था इसी दौरान ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उनका इलाज चल रहा हैं, मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गहरा दुःख भी व्यक्त किया हैं।

इसके अलावा राजकोट में भी ताजिया 22 किलोवाट के तार से टच हो गया, इसकी चपेट में भी आने से दो लोगों की मौत हो गई एवं 22 लोग घायल हो गए।

लखनऊ के जुलूस में भाग लेना वाला एक युवक भी हाई-टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे वह झुलस गया और ‘ताजिया’ में भी आग लग गई. घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

अमरोहा में भी ताजिया हाई टेंशन लाइन से टकरा गया था, जिसके कारण 2 युवकों की मौत हो गई, तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

Related posts

Leave a Comment