Journo Mirror
भारत मनोरंजन

कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक का कट्टरपंथियों को संदेश, बोली- मैं एक हिंदू महिला हूँ मुझे चूड़ी,राखी,मेहंदी लगाने वाले व्यक्ति के धर्म से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता

देश भर में सांप्रदायिकता का माहौल बनाया जा रहा है लोगों के दिमाग़ में मुसलमानों के खिलाफ नफ़रत भरी जा रहीं हैं। तथाकथित हिंदुत्ववादी संगठन के लोग आए दिन धर्म के नाम पर मुसलमानों की मॉब लिंचिंग कर रहे है।

बहुसंख्यक समाज में डर पैदा करने के लिए नए नए तरह के जिहाद बनाए जा रहें हैं। जब झूठे लव जिहाद के आरोपों से इनका पेट नहीं भरा तो अब रेहड़ी जिहाद, चुड़ी जिहाद, मेंहदी जिहाद तथा भीख जिहाद जैसे फर्जी प्रोपोगेंडा का सहारा लिया जा रहा हैं।

मध्य प्रदेश में एक चुड़ी बेचने वाले की मॉब लिंचिंग का हिंदू समाज भी खुलकर विरोध कर रहा हैं। तथा आरोपियों के खिलाफ खड़ा हैं।

कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने कट्टरपंथियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि “मैं एक हिंदू महिला हूँ। मुझे चूड़ी , बिंदी , राखी बेचने या मेहंदी लगाने वाले व्यक्ति के धर्म से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।

पंखुड़ी पाठक के अनुसार “ना ही मुझे सड़कछाप बेरोज़गार गुंडों की आवश्यकता है अपनी ‘सुरक्षा’ के लिए। मेरी जैसी करोड़ों महिलाओं की यह कहानी है। अपनी नफ़रत हमारे नाम पर ना फैलाएँ ।

Related posts

Leave a Comment