Journo Mirror
India

हम मुसलमानों पर हमला या किसी भी प्रकार की मुस्लिम विरोधी घृणा बर्दाश्त नहीं करेंगे: ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने पीसहेवन मस्जिद पर हुए हमले को “भयावह” करार दिया है और कहा है कि इस तरह के हमले किसी एक समुदाय पर नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र पर होते हैं।

स्टार्मर ने अपने बयान में कहा,

“ब्रिटेन एक गर्वित और सहिष्णु देश है। किसी भी समुदाय पर हमला हमारे पूरे राष्ट्र पर हमला है। हम अपने मुस्लिम समुदायों पर किसी भी तरह की हिंसा या नफरत बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि मुस्लिम समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अतिरिक्त 10 मिलियन पाउंड (लगभग 105 करोड़ रुपये) की निधि जारी की है। यह फंड मस्जिदों और इस्लामी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार मुस्लिम समुदायों को वह “सुरक्षा और सम्मान” प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके वे हकदार हैं।

इस बयान के साथ स्टार्मर ने कई तस्वीरें साझा कीं जिनमें वे मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से मुलाकात करते और बच्चों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

ब्रिटेन में हाल ही में बढ़ रही इस्लामोफोबिक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री का यह कदम राहत और एकजुटता का संदेश माना जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment