Journo Mirror
India

पश्चिम बंगाल: राहुल गांधी को मिली बड़ी सफलता, TMC की सांसद मौसम नूर हुई कांग्रेस में शामिल

कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में बड़ी राजनीतिक सफलता मिली है। तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद मौसम नूर ने शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। वे वर्तमान में पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद हैं।

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव एवं पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभांकर सरकार और लोकसभा सांसद ईशा खान चौधरी की मौजूदगी में मौसम नूर को पार्टी में शामिल कराया गया।

इस मौके पर जयराम रमेश ने कहा कि मौसम नूर का कांग्रेस में आना पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है और इससे पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उन्होंने स्वर्गीय ए.बी.ए. गनी खान चौधरी को कांग्रेस का मजबूत स्तंभ बताया।

कांग्रेस के पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि मौसम नूर की कांग्रेस में वापसी से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन मजबूत होगा।

वहीं, मौसम नूर ने कहा कि कांग्रेस में लौटना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से भी औपचारिक इस्तीफा देंगी। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता, विकास और शांति की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगी।

Related posts

Leave a Comment