योग गुरू से बिजनेसमेन बनें बाबा रामदेव लगातार मुसीबतों में घिरते जा रहे है बाबा रामदेव के गुरूकुल में बच्चे बंधक बनाने का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि उनकी कंपनी पतंजलि के सरसों के तेल में मिलावट का मामला सामने आया है।
बाबा रामदेव के सरसों के तेल में मिलावट की खबर मिलने पर अलवर स्थित कंपनी में सरकार ने छापेमारी कर कंपनी को सील कर दिया है।
अलवर स्थित कंपनी से भारी मात्रा में मिलावट का सामान तथा नकली सरसों का तेल बरामद हुआ है।
खैरथल में इस्माइलपुर रोड पर औधोगिक क्षेत्र में स्थित सिंघानिया ऑयल मिल पर छापा मारा गया जहाँ पर भारी मात्रा में सरसों का मिलावटी तेल बरामद हुआ है यह कंपनी बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को तेल सप्लाई करती है जिसपर पतंजलि अपना ठप्पा लगाकर बेचती है।
अपने प्रोडक्ट को शुद्ध और बेहतरीन का ठप्पा लगाकर बेचने वाले बाबा रामदेव सरसों का तेल न तो अपनी कंपनी में बनाते है और न ही उसकी जांच करते है।
पतंजलि के सरसों के तेल में मिलावट मिलने पर कांग्रेस नेता अशोक बसोया ने तंज कसते हुए कहाँ है कि “अब आया ऊँट पहाड़ के नीचे। बाबा तो गयो”
अब आया ऊँट पहाड़ के नीचे 😳😊 बाबा तो गयो !! #Ramdev #SayNoToPatanjali https://t.co/BM95HNk0F8
— Ashok Basoya (@ashokbasoya) May 28, 2021
आपको बता दें कि इससे पहले बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के सरसों के तेल पर खाद्य तेल उद्योग संगठन (SEA) भी आपत्ति जता चुका है।